Uttar Pradesh: यूपी में जल्द खुलेंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 5 हजार नए स्कूल, विश्व बैंक करेगा सहयोग, जानिये पूरी योजना

यूपी के विद्यालयों में टेबलेट और स्मार्ट क्लास के जरिये पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए गणित, विज्ञान और कंप्यूटर की प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 August 2022, 6:28 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार प्रदेश में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 5 हजार नए स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इस काम में विश्व बैंक प्रदेश सरकार का सहयोग करेगी। इस बात की घोषणा खुद विश्व बैंक की टीम ने की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 5000 अभ्युदय स्कूल स्थापित किया जाएंगे।  

विश्व बैंक की 9 सदस्यों की टीम दो दिवसीय दौरे पर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानने के लिए गोरखपुर पहुंची। इस दौरान विश्व बैंक की टीम के साथ राज्य परियोजना कार्यालय पाठ्यपुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी और यूनिसेफ कंसलटेंट राजीव भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: यूपी में झांसी के कारोबारियों के खिलाफ आईटी की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एकेडमिक टीम के साथ की गई समीक्षा बैठक में प्रत्येक कलस्टर पर लाइब्रेरी एवं आइसीटी के उपकरणों से लैस लैब की आवश्यकता से टीम को अवगत कराया। इतना ही नहीं सुपरवाइजिंग टीम के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और बेसिक शिक्षा विभाग की वित्तीय व्यवस्था को भी पूरी गंभीरता से जांचा गया। 

विश्व बैंक की टीम में शबनम सिन्हा, प्रद्युम्न भट्टाचार्जी, कनुप्रिया मिश्रा, सरह लाइप, पपिआ भट्टाचार्जी, नइल बुट्चर, बोधिसत्य दत्ता, स्वाती गैमलील और ऋषिकेश कोलत्कर शामिल थे।

यह भी पढ़ें: UP Police: प्रेमी युगल से घूस लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने थानाध्यक्ष सहित और दो सिपाहियों को किया निलंबित

ये स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। विद्यालय में टेबलेट और स्मार्ट क्लास के जरिये पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए गणित, विज्ञान और कंप्यूटर की प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए विद्यालय में ओपन जिम की व्यवस्था की भी जाएगी।

Published : 
  • 3 August 2022, 6:28 PM IST

Advertisement
Advertisement