Uttar Pradesh: योगी कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति समेत 41 प्रस्तावों पर मुहर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति समेत 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योगी कैबिनेट की बैठक
योगी कैबिनेट की बैठक


लखनऊ: लोकसभा चुनाव नतीजों और यूपी में बड़ी चुनावी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई।

इस बैठक में राज्य की नई तबादला नीति समेत 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 से जुड़े कुछ प्रस्ताव भी पास किये गये।  

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबि योगी कैबिनेट की बैठक में पास 41 प्रस्तावों में इसमें से 26 प्रस्ताव अकेले जल संसाधन मंत्रालय के हैं।
कैबिनेट में महाकुंभ 2025 की तैयारियों से जुड़े प्रस्ताव भी पास किये गये। इब 4 हजार हेक्टर क्षेत्रफल में कुभ मेला लगेगा। 

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम योगी बोले- सरकार किसानों, नौजवानों और आधी आबादी के हितों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार

कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने नई तबादला नीति को मंज़ूरी दे दी है। तबादलों में उन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं।  इस नीति के तहत विभागाध्यक्ष 30 जून तक तबादला कर सकेंगे। इसके बाद तबादला करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेनी होगी। 

नई तबादला नीति के तहत समूह 'क' और 'ख' कर्मचारियों की कुल संख्या के अधिकतम 20 प्रतिशत तक ही तबादले किए जा सकेंगे। वहीं समूह 'ग' और 'घ' के कार्मिकों की संख्या के अधिकतम 10 प्रतिशत तक तबादले करने की अनुमति होगी। 










संबंधित समाचार