उत्तराखंड के चमोली में नाबालिग के अपहरण के प्रयास के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य के उत्तरकाशी जिले के पुरोला कस्बे से दो लोगों ने एक नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया था।
पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी गुलजार मलिक और असलम को आज चमोली जिले में गौचर कस्बे के रानो गांव से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें कहा गया था कि दो लोग गौचर के एक होटल में नाबालिग बच्ची के साथ रुके हैं।
डोभाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों व्यक्ति वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों को रानो गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।