अमेरिकी सीनेट ने ऊर्जा मंत्री के रूप में रिक पेरी को मंजूरी दी

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री के रूप में टेक्सास के पूर्व गवर्नर रिक पेरी के नाम को मंजूरी दे दी।

रिक पेरी (फाइल फोटो)
रिक पेरी (फाइल फोटो)


न्यूयॉर्क: अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री के रूप में टेक्सास के पूर्व गवर्नर रिक पेरी के नाम को मंजूरी दे दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरी के पक्ष में 62 जबकि विपक्ष में 37 वोट पड़े।

पेरी (66) राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की प्राइमरी में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी थे लेकिन बाद में वह इस खुद ही इस दौड़ से बाहर हो गए थे।

ट्रंप जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बारे में कई बार संदेह जता चुके हैं। वह अपने पूर्ववत ओबामा द्वारा पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को भी निरस्त कर चुके हैं।

ट्रंप ने पद संभालते ही दो बड़ी तेल पाइपलाइनों 'डकोटा एक्सेस' और 'कीस्टोन एक्सएल' के निर्माण को मंजूरी दे दी थी जबकि ओबामा प्रशासन में पर्यावरणीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर रोक लगा दी थी। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार