US Open 2024: अमेरिकी ओपन 2024 नहीं खेल सकेंगे सिलिच और शापोवालोव, जानिये ये बड़ी वजह

अमेरिकी ओपन 2014 चैम्पियन मारिन सिलिच और डेनिस शापोवालोव घुटने की चोटों के कारण इस साल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 August 2023, 11:55 AM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन 2014 चैम्पियन मारिन सिलिच और डेनिस शापोवालोव घुटने की चोटों के कारण इस साल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्रोएशिया के सिलिच ने 2014 में अमेरिकी ओपन जीता और 2017 विम्बलडन तथा 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहे । एक समय विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहे सिलिच इस साल सिर्फ दो मैच खेलने के कारण ताजा रैंकिंग में 121वें स्थान पर खिसक गए ।

वहीं शापोवालोव विम्बलडन के चौथे दौर में हारने के बाद से नहीं खेले हैं ।

इन दोनों की जगह दक्षिण कोरिया के सूनवू क्वोन और हंगरी के एटिला बालाज को मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है ।

Published : 
  • 17 August 2023, 11:55 AM IST

Related News

No related posts found.