UPSC NDA I 2021: एनडीए परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जल्दी करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानें कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2020, 6:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

इसके जरिए एनडीए के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग में 147वें कोर्स बैच और भारतीय नौसैनिक अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) के 109वें बैच के लिए प्रवेश 02 जनवरी, 2022 से शुरू होंगे। 

यूपीएससी एनडीए 1 (UPSC NDA 1) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू होगी। यूपीएससी एनडीए के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2021। इस परीक्षा में शामिल होने की अधिकतम आयु 18 साल और न्यूनतम 15 साल होनी चाहिए।

एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।