UPSC IAS Interview: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा विवरण

संघ लोक सेवा आयोग द्वारासिविल सेवा (आईएएस) 2022 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इंटरव्यू का पूरा विवरण

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2022, 3:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 (मैन्स) में चयनित अभ्यर्थियों के लिये यह खबर बेहद काम की है। यूपीएससी ने अब तक चयनित उम्मीदवारों के लिये पर्सनल इंटरव्यू (साक्षात्कार) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 1026 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

सिविल सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू राउंड 30 जनवरी, 2023 से 10 मार्च, 2023 तक दो शिफ्ट्स (सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे से) में आयोजित किया जाएगा। 

यूपीएससी द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को जल्द इंटरव्यू के लिये ई-कॉल लेटर वेबसाइट उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से ई-कॉल लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारो को इंटरव्यू पूरा शेड्यूल देखने और सभी नियम व शर्तों को जानने के लिये आयोग की वेबसाइड upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।