UPSC Prelims 2020: सिविल सेवा प्री और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा संबंधी जरूरी अपडेट

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रीलिम्स समेत इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा-2020 से संबंधित उम्मीदवारों के लिये एक जरूरी घोषणा की है। पढिये, पूरी खबर..

Updated : 1 July 2020, 4:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूपीएससी ने 4 अक्टूबर को देश भर में आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा प्रीलिम्स-2020 समेत इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा-2020 से संबंधित उम्मीदवारों के लिये जरूरी घोषणा की है। यह घोषणा उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों की चॉइस से संबंधित है।

आयोग ने परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्रों में बदलाव का विकल्प या चॉइस दे दिया गया है। उम्मीदवार अब अपनी सहुलियत या पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्रों के विकल्प में संशोधन कर सकेंगे। यह विकल्प सिविल सेवा प्री और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा-2020 दोनों के लिये हैं।

आयोग की अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में संशोधन के लिये आयोग का ऑनलाइन विंडों दो चरणों में खोला जायेगा। पहला चरण 7 से 13 जुलाई और दूसरा चरण 20 से 24 जुलाई 2020 शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

परीक्षा केंद्र में बदलाव करने समेत इस अधिसूचना पर ज्यादा जानकारी के लिये उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।    

Published : 
  • 1 July 2020, 4:00 PM IST