यूपी का मोस्ट वांटेड बाहुबली नेता राजन तिवारी रक्सौल से गिरफ्तार, जानिये दो राज्यों की पुलिस ने कैसे दबोचा
यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नेपाल भागने की फिराक में थे।
पटना: कभी कुख्यात डॉन श्री प्रकाश शुक्ला का सहयोगी रहा यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। राजन तिवारी पर यूपी और बिहार में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश और बिहार की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके राजन तिवारी की गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। राजन तिवारी मोतिहारी के गोविंदगंज से विधायक रह चुके हैं। उनके खिलाफ बिहार और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अवैध कनाडियन मटर और दाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.. कई भागने में रहे सफल
पूर्व विधायक राजन तिवारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। दिसम्बर 2005 में उत्तर प्रदेश की एक कोर्ट से राजन तिवारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। यूपी का डॉन रहे श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियो पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई 1998 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। वह कई मामलों में वांछित था।
बिहार की मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि राजन तिवारी नेपाल भागने की में हैं। पुलिस को उसके मोतिहारी में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन्हें रक्सौल के हरैया ओपी थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गोरखपुर लाया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: नेपाल बॉर्डर पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, निरीक्षण पर पहुंचे डीएम और एसपी को बताई अपनी परेशानी