सिसवा नगर पालिका में हंगामा, नारेबाजी, कई सभासदों को बनाया गया बंधक, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

एक बार फिर नगर पालिका परिषद सिसवा में हंगामा, नारेबाजी किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 6:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पालिका परिषद सिसवा में जमकर हंगामा और नारेबाजी हुआ है यही नहीं लगभग आधा दर्जन सभासदो को बंधक भी बनाया गया है।  डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका परिषद में बुधवार को जमकर हंगामा, नारेबाजी और धक्का मुक्की किया गया है।

मामला यह है कि नगर पालिका सिसवा ने कुल 275 सफाई कर्मी तैनात है। लेकिन नगर में सफाई नहीं होने के कारण हालत बद से बदतर होता जा रहा है। सभासदो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सफाई नहीं हो रहा है और भुगतान बिना जांच के किया जा रहा है।

जिसकी शिकायत लेकर कुछ सभासद नगर पालिका के कार्यालय गए थे ईओ और प्रशासक से मिलने। तबतक देखते ही देखते कुछ लोगो द्वारा वहां पर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे है।

रधुवर यादव, सभासद वार्ड नम्बर 7 चौधरी चरण सिंह, शिब्बू मल्ल, सभासद वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर अनुप कुमार मध्देशिया, सभासद वार्ड नम्बर 5 कबीर नगर का आरोप है कि हम लोगो को बंधक बनाया गया था। जब पुलिस प्रशासन आया तो उनकी छुड़वाया गया।

Published :