दिल्ली विश्वविद्यालय में 'मैजिक शो' पर बवाल, खर्चें को लेकर शिक्षकों में रोष

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के तहत एक 'मैजिक शो' के आयोजन पर पांच लाख रुपये खर्च करने के कदम का शिक्षकों के एक वर्ग ने विरोध किया है और ''धनराशि के गंभीर संकट'' के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के तहत एक 'मैजिक शो' के आयोजन पर पांच लाख रुपये खर्च करने के कदम का शिक्षकों के एक वर्ग ने विरोध किया है और ''धनराशि के गंभीर संकट'' के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया है।

'मैजिक शो' के आयोजन के एक पोस्टर के अनुसार प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर तीन मई को विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय खेल परिसर में अपनी प्रस्तुति देंगे। पोस्टर के मुताबिक यह कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय की संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 'मैजिक शो' में प्रवेश पाने के लिए पहले पंजीकरण कराना होगा।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिक्षकों के एक वर्ग ने इस कदम का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि 'मैजिक शो' का आयोजन 'सार्वजनिक धन का अपव्यय' है और दावा किया कि धन की कमी के कारण विभिन्न अनुसंधान एवं विकास अनुदान और नवाचार परियोजनाओं को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य राजेश झा ने कहा, ‘‘किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) हॉगवर्ट्स (जादू टोने का विद्यालय) नहीं है। जब आधिकारिक समिति ने ही पुस्तकालय, प्रयोगशाला, बुनियादी ढांचे के विकास और अनुसंधान के लिए धन की भारी कमी को स्वीकार किया है, तो इस शो पर सार्वजनिक धन खर्च करना सरासर अपव्यय है। ’’










संबंधित समाचार