UPPCS Results: 4 बार IAS में चयन होने से चूके अतुल, अब बने PCS परीक्षा के टॉपर, पढ़ें ये प्रेरक कहानी

IAS परीक्षा में 4 बार चयन होने से चूके अतुल सिंह ने PCS परीक्षा में टॉप किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें अतुल सिंह की प्ररेणादायक कहानी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2022, 4:35 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: आपने फिल्म 'बाजीगर' का वो फेमस डायलॉग तो सुना ही होगा कि "हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहा जाता है।" बस शाहरुख का ये डायलॉग प्रतापगढ़ के गोसाईपुर के रहने वाले अतुल सिंह की जिंदगी पर सटीक बैठता है। IAS परीक्षा में 4 बार चयन होने से चूके अतुल सिंह ने PCS परीक्षा में टॉप किया है। 

बुधवार को उत्तर प्रदेश के PCS 2021 की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने बाजी मारते हुए टॉप किया और सफलता की एक नई कहानी लिख दी। 

IAS परीक्षा में 4 बार हुए असफल

पीसीएस की परीक्षा में टॉप करने वाले अतुल का सपना IAS अधिकारी बनाने का था। उन्होंने इसके लिए 4 बार एग्जाम दिया लेकिन चारों बार उन्हें निराशा ही हाथ लगीं। अतुल बताते है कि  एक बार तो वह 1 नंबर से रह गए थे। 

घर में खुशी की लहर

IAS परीक्षा में फेल होने के बाद अतुल सिंह ने पूरी तरह टूट गए थे। इसके अतुल ने यूपी पीसीएस 2021 की परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने सभी को पिछे छोड़ बाजी मार ली। अतुल के पीसीएस 2021 की परीक्षा टॉप करने के बाद घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।