कानपुर में छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा कर दी जान

कानपुर में एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा कर जान दे दी। छात्रा का 12वीं का रिजल्ट 9 जून को आना था जिसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में रहती थी।

Updated : 4 June 2017, 1:18 PM IST
google-preferred

कानपुर: गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने आग लगा कर जान दे दी। जिसके बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुँची पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

मृतका के परिजन

यह भी पढ़ें: कानपुर: रात में मां बाप से बात कर फंदे पर झूल गया सेल्स टैक्स अधिकारी का बेटा

क्या है मामला

गोविंदनगर थाने के अंतर्गत ई ब्लॉक दबौली इलाके में रहने वाले संतोष पांडेय जो कि आईआईटी में कार्यरत है। उनकी बेटी छवि पांडेय (16) कक्षा 12 की छात्रा है। घर मे पत्नी मोनी पांडेय और दूसरी बेटी नियति है। बताया जा रहा है कि छवि का 12 वीं का रिजल्ट 9 जून को आना था जिसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में रहती थी। पुलिस के मुताबिक देर रात घर मे बिजली नही आ रही थी। जिसके बाद परिवार के चारो लोग छत पर सोने के लिए चले गए। वहीं सुबह 4 बजे के करीब छवि ने नीचे किचन में जाकर केरोसिन तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा कर अपनी जान दे दी। हैरानी वाली बात यह है कि इस बीच किसी को भी चीखने चिल्लाने की आवाज़ भी नहीं सुनाई दी। सुबह 5 बजे के आसपास परिजन उठे और घर मे उड़ता हुआ धुआँ देख कर नीचे दौड़े। जहां अपनी बेटी को इस हालत में देख कर गश खा कर गिर पड़े। आनन फानन में बेटी के सुलग रहे शरीर पर पानी डाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वही मां के फफक-फफक कर रोने की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग आ गए। पूरे इलाके में घटना से सनसनी फैल गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची जिसके बाद कमरे की छानबीन कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 4 June 2017, 1:18 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement