कानपुर: रात में मां बाप से बात कर फंदे पर झूल गया सेल्स टैक्स अधिकारी का बेटा

डीएन संवाददाता

कानपुर में एक सेल्स टैक्स अधिकारी के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली लेकिन इस आत्महत्या ने अपने पीछे कई सवाल खड़े कर दिए है कि आखिर क्यों उसने यह कदम उठाया है।

फाइल  फोटो
फाइल फोटो


कानपुर: कानपुर के कल्याणपुर थाने के अंतर्गत नौशील धाम इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक सेल्स टैक्स के अधिकारी के बेटे की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी। गौर करने वाली बात यह रही उसके बेटे की मौत का कराण कोई और नहीं बल्कि वो खुद था क्यों कि उसने आत्महत्या कर ली थी।

 

पिता ने बताया कि बेटा सौरभ रात में 10 बजे हमसे बात करके अपने कमरे में गया उसके कुछ देर बाद उसने हमारे कमरों के बाहर से कुंडी लगा दी। सुबह काफी देर दरवाजा खटखटाने पर नही खुला इस बीच पड़ोसियों ने खटखटाने की आवाज़ सुनकर दरवाजा खोला औऱ जब सभी बाद में सौरभ के कमरे की तरफ गए जहां उसने अपना दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था जाल से झांक कर जब अंदर देखा तो बेटे का शव चादर से लटका हुआ था। सौरभ के शव को लटकता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई सबका का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

 

आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी उधर आनन फानन में बेटे को उतारकर परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल इस मामले को संदिग्ध मान रही है लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस इस मामले की छानबीन कर मौत के कारण का पता लगाने में जुट गयी है।










संबंधित समाचार