Upcoming Cars: भारतीय बाजार में क्रेटा का नया वेरियंट लांच करेगी Hyundai, जानिये इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में हिस्सेदारी को बढ़ाने और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी पॉपुलर कार क्रेटा के नये वेरियंट को लांच करने वाली है।

जल्दा आयेगा क्रेटा का नया वेरियंट
जल्दा आयेगा क्रेटा का नया वेरियंट


नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के कारण मंदी में फंसा उद्योग जगत अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। देश की ऑटो इंडस्ट्री भी उन उद्योगों में शामिल है, जिनको कोरोना संकट से जूझना पड़ा था लेकिन अब तेजी के साथ हालात बदलने लगे हैं। देश की ऑटो इंडस्ट्री भी अब नये जोश और उत्साह के साथ नये मॉडलों के विनिर्माण और उनको मार्केट में उतारने की तैयारियों में जुट गई है। कार निर्माता कंपनी हुंडई भी भी भारतीय बाजार में नई कारों की लॉंचिंग की तैयारी में जुटी हुई है। 

सेवन सीटर कार की बढती मांग

दक्षिण कोरिया की दिग्गद कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही भारतीय बाजार में नई कारें लॉन्च करने जा रही है। बाजार विस्तार की अपनी योजनाओं समेत बिक्री को बढ़ाने के लिये हुंडई इंडिया जल्द ही बाजार में अपनी तीन नई कारें पेश करने जा रही है, जिसमें पॉपुलर कार क्रेटा का नया वेरियंट भी शामिल है। घरेलू बाजार में सेवन सीटर कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इसका नया वेरियंट लांच करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें | Upcoming New Hyundai ALCAZAR: हुंडई ने 7-सीटर Alcazar से उठाया पर्दा, इन गाड़ियों को देगी दमदार टक्कर, जानें खास फीचर्स

क्रेटा का नया वेरियंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई इंडिया भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी पॉपुलर कार क्रेटा के नये वेरियंट को लांच करेगी। यह नया क्रेटा 7-सीटर वेरिएंट होगा, जो इसी साल जून 2021 में लॉन्च होगी। इस भारतीय मिड फैमली पर फोकस करते हुए लांच किया जायेगा।

तीन इंजन के साथ लॉंचिंग की तैयारी

यह भी पढ़ें | Auto Industry: इस कार निर्माता कंपनी ने उपकरणों के अधिग्रहण के लिए किया ये खास समझौता

कंपनी इसे तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS शामिल हो सकता है।

कीमत और फीचर्स 

रिपोर्टों के मुताबिक क्रेटा के इस नये 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 12 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका व्हीलबेस 20 मिमी ऊंचा होगा और इसकी लंबाई बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा से 30 मिलीमीटर ज्‍यादा होगी। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है। इसमें कंपनी कई नये फीचर्स को भी जोड़ेगी। 










संबंधित समाचार