UP Weather Update: यूपी में गुलाबी ठंड के बीच जानिये अपने जिले के मौसम के बारे

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम गुलाबी ठंड देखने को मिली। यूपी के जिलों में मौसम का हाल जानने के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर ये ताजा अपडेट

यूपी में कुछ समय रहेगा शुष्क मौसम
यूपी में कुछ समय रहेगा शुष्क मौसम


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल अभी यूपी में सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश का मौसम कुछ समय के लिए शुष्क रहेगा और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 20 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है और सुबह दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | BDO कार्यालय में भिड़े दो जनप्रतिनिधि, चले लात घुसे, अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला

पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क होने का अनुमान है। लेकिन देर रात व सुबह-सुबह कोहरे होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी प्रदेशभर में सूरज जल्दी निकल रहा है। मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक दोपहार का तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है, जिससे ठंड का असर कम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अभी तक कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है। 

यूपी के इन जिलों में रहेगा मौसम का यह हाल

गोरखपुर का मौसमः मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर में दिनभर में मौसम साफ रहेगा और देवरिया व बस्ती में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें | ठूठीबारी से गायब महिला का शव पोखरे से बरामद, हत्या की आशंका, जानिये पूरा अपडेट

मुरादाबादका मौसमः मौसम विभाग के अनुसार, मुरादाबाद में आज कोहरा छाने के बाद पूरे दिनभर धूप का कहर बना रहेगा।

मेरठ का मौसमः वहीं, मेरठ में मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कल मेरठ में हवा शांत देखने को मिली व धूप खिली हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में सीजन का सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड देखने को मिल रहा है। 

 










संबंधित समाचार