UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश के आसार, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मौसम का अपडेट
उत्तर प्रदेश के मौसम का अपडेट


लखनऊ: पहाड़ों में भारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। सोमवार को यूपी के कुछ जिलों में कहीं कहीं बारिश होने का अनुमान है। वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान छिछला से मध्यम कोहरा छाने के भी आसार जताए गए हैं। 8 जनवरी के बाद फिर से यूपी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48- 72 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 6 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग और सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत 15 जिलों में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश और 7 जनवरी से पारे में गिरावट आने और कोहरे में वृद्धि होने की संभावना है। 3 दिनों बाद यूपी के तापमाम में फिर से गिरावट होगी और हाड़ कंपाने वाली ठंड पूरे यूपी में कहर बरपाएगी।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 7 आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव

यहां छाया रहेगा घना कोहरा
प्रयागराज, फतेहपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती,चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस,  कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, महोबा, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।

बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में सबसे कम तापमान फुरसतगंज में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, अलीगढ़, आगरा जैसे जिलों का न्यूनतम तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहा है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | Weather Update: प्रचंड सर्दी की चपेट में UP के कई शहर, जानिए मौसम का हाल

 










संबंधित समाचार