

यूपी एसटीएफ ने जरायम की दुनिया में लिप्त बदमाशों का सफाया करने के लिए अभियान चलाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को लूट, चोरी, हत्या के प्रयास मामले में फतेहपुर के इनामी अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50 हजार रूपये का इनाम है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीष कुमार उत्तम उर्फ जग्गा उर्फ छोटू ग्राम नसेनिया, थाना जहानाबाद, फतेहपुर के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपी को मंगलवार की दोपहर सिडको कालोनी, जिओ संस्थान के सामने सेक्टर-06 थाना उलवे, जिला रामगढ़ नवी मुम्बई गिरफ्तार किया। आरोपी पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे लगभग डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ को सूचना मिली कि फतेहपुर का शातिर अपराधी आशीष कुमार उत्तम जनपद नवी मुम्बई में कहीं छुपा है
सूचना को पक्का करने के बाद पर एसटीएफ की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को सिडको कालोनी, जिओ संस्थान के सामने सेक्टर-06 थाना उलवे, जिला रायगढ़ नवी मुम्बई के पास से दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका आशीष निवासी नोनरा से पूर्व में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर 23 दिसंबर 2024 की रात्रि में उसने अपने साथी करन, हार्दिक, शैलेन्द्र को साथ लेकर आशीष के ऊपर फायर कर दी लेकिन आशीष बाल-बाल बच गया।
फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिस पर सभी मौके पर ही अपनी मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गये। इस घटना में शामिल करन पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है। घटना के बाद वह भागकर मुम्बई चला गया था और वहीं पर छिपकर रह रहा था।
2018 में उसने फतेहपुर के थाना क्षेत्र जहानाबाद में अपने साथी संदीप के साथ मिलकर बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया। 2016 में ही थाना क्षेत्र घाटमपुर में अपने साथी व हिस्ट्रीशीटर रज्जन उर्फ बग्गड के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
वर्ष 2020 में उसने अपने साथी सन्नी पटेल के साथ मिलकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आशीष कुमार उत्तम के खिलाफ जनपद फतेहपुर एवं कानपुर नगर के अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, हत्या के प्रयास के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार उत्तम को स्थानीय थाना उलवे, जनपद रायगढ़ (महाराष्ट्र) में दाखिल करके न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएसएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।