उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत
इटावा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी और उसे बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति की भी अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार शाम यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इटावा (उप्र): इटावा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी और उसे बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति की भी अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार शाम यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि इटावा रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन पर रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय साहब यादव की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आत्महत्या या हादसा.. सिसवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
उन्होंने बताया कि यादव को बचाने की कोशिश में उसका साथी गुड्डू राम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मोहम्मद कामिल ने बताया कि सोमवार शाम उपचार के दौरान गुड्डू राम की भी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: देखिये, कैसे हुआ अमृतसर रेल हादसा, पल भर में भारी भीड़ को कुचलकर गुजर गई ट्रेन