GST देगा नौकरियों की सौगात, 1 लाख लोगों की खुलेगी किस्मत

जीएसटी लागू होने के बाद 1 लाख लोगों को नई नौकरियां मिलने वाली है। इस बात की घोषणा इन्फोसिस कंपनी के को-फाउंडर ने की है।

Updated : 8 July 2017, 11:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूरे देशभर में जीएसटी लागू होने के साथ ही सरकार ने यह ऐलान किया था कि जीएसटी लागू होने से तकरीबन लाखों युवाओं को नौकरियों दी जायेंगी।अब सरकार की यह बात सच होते दिखाई दे रही है। हाल ही में इन्फोसिस के को-फाउंडर और इनवेस्टर एस गोपालकृष्णन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अगले 6 महीने में 1 लाख नौकरियों के अवसर प्रदान किये जायेगे।

यह भी पढ़ें:Microsoft कर्मचारियों को बड़ा झटका, खतरे में पड़ी हजारों नौकरियां

साथ ही गोपालकृष्णन ने बताया कि 'हर साल हमें 2 करोड़ नई नौकरियों के सृजन की जरूरत है’। इस बार नौकरियों के बारे में मेरे पास कोई डेटा या फिर रेकॉर्ड तो नहीं है। लेकिन मेरा अनुमान है कि अगले छह महीनों में संभवत: 10,000 से लेकर 1 लाख तक लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये नौकरियां जीएसटी को लागू करने के प्रयासों के चलते दी जायेगी।

यह भी पढ़ें:इस ऑनलाइन जॉब्स से घर बैठे कमाएं लाखों रूपये..

नौकरियों के बारे में बात करते हुए  गोपालकृष्णन ने कहा कि ‘नौ प्रतिशत प्रतिशत रोजगार असंगठित क्षेत्र में हैं, केवल 10% नौकरियां संगठित क्षेत्र में हैं इसलिए, असंगठित से संगठित क्षेत्र में परिवर्तन को अधिक समय लगेगा जीएसटी इस परिवर्तन की शुरुआत है’। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐसा वक्त है, जब देश को आगे बढ़ना होगा।

Published : 
  • 8 July 2017, 11:06 AM IST