Uttar Pradesh: नौकरी के नाम पर लोगों को बन्धक बनाने वाला चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे, इतने हजार का था इनाम

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया के जरिए नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को बन्धक बनाने वाले आरोपी को यूपी एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

आरोपी राजेश कुमार उर्फ संतोष दूबे
आरोपी राजेश कुमार उर्फ संतोष दूबे


लखनऊः यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार इनामी बदमाश को पकड़ा है। 

50 हजार रूपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मध्य प्रदेश से सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी कर यू0एस0ए0/कनाडा आदि देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बन्धक बनाकर हवाला के माध्यम से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम ने बुधवार को मध्यप्रदेश के गांधीनगर जिला रतलाम से इनामी बदमाश राजेश कुमार उर्फ संतोष दूबे को गिरफ्तार किया है।

20 लाख रूपया हवाला के माध्यम से लिया था
गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 1 मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ संतोष ने बताया कि पवन गांधी ने फेसबुक पर 22-11-2019 को शेखर सूद नाम से आई0डी0 बनाकर विज्ञापन दिया था। इसी नंबर से तुषार वी0 पटेल निवासी मोहननगर सोसाइटी बंगला नं05 भाग-1, थाना नरोडा, अहमदाबाद, गुजरात अपने मोबाइल से बातचीत कर तैयार हो जाने पर इसे वाराणसी आने के लिये यह कहकर बुलाया गया कि वाराणसी में छोटा एयरपोर्ट है। यहां पर टिकट आसानी से मिल जायेगा। कोई समस्या नहीं होगी। इसपर तुषार वी0 पटेल तैयार हो गया और तुषार अपने साथ दो लोगों को भी साथ लाया था। इन लोगों को नदेसर स्थित एक होटल में दो दिन तक ठहराया गया था, उसके बाद राजवीर के नेतृत्व में हमलोगों द्वारा एयरपोर्ट ले जाने के नाम पर तुषार वी0 पटेल के दोनों व्यक्तियों को सिगरा स्थित अपने ठिकाने पर ले जाकर बन्धक बना लिया गया था और इनके घर वालों से कोलम्बस के वर्चुअल नंबर पर बात कराकर 20 लाख रूपया हवाला के माध्यम से ले लिया गया था। 










संबंधित समाचार