UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षा के बीच अचानक ये क्या हुआ? मच गया बवाल; कई लोगों पर गिरी गाज

रानी टिबड़ेवाल

एसटीएफ ने आजमगढ़ के बाद हरदोई में यूपी बोर्ड की परीक्षा में पेपर साल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी बोर्ड की परीक्षा के बीच अचानक ये क्या हुआ?
यूपी बोर्ड की परीक्षा के बीच अचानक ये क्या हुआ?


हरदोई: एसटीएफ ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने के आरोप में केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा प्रभारी, कक्ष निरीक्षक, अध्यापक एवं साल्वर सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी आरोपियों को जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र कछौना से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से मिली ये सभी चीजें

एसटीएफ ने आरोपियों से 12 नकली पर्ची, 1 कृषि अर्थशास्त्र की पुस्तक, 12  मोबाइल फोन, 12 आधार, पैन कार्ड, डीएल 1, हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं 11  और  50 25,000  रूपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा व्यवस्थापक और  कक्ष निरीक्षक के मोहर और हस्ताक्षर सहित हल की गयी 17 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

राम मिलन सिंह, मनीष सिंह,  अध्यापक जय सुमाय महाबली इण्टर कालेज, रीती अमरेन्द्र सिंह , अरविन्द कुमार , शैलेन्द्र कुमार, मंसाराम शुक्ला , अदिति गुप्ता, सगुन गुप्ता , प्रियांशी पाल , सगुन सिंह साल्वर जगन्नाथ सिंह, माही सिंह  , सुकृति चौरसिया,आख्या सिंह ,जान्ह्वी गुप्ता,पल्लवी पाल 

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, महराजगंज में 111 केंद्र, 72606 बच्चें देंगे परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने जनपदों में आयोजित परीक्षाओं की सुचिता बनाते हुए नकल माफिया एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ उ०प्र० को निर्देशित किया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार एसटीएफ की हरदोई में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक अनिल सिंह एवं जय सुभाष महाबली इण्टर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक राम मिलन सिंह के मकान के पास अंग्रेजी विषय एवं इण्टरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र की कापियों साल्वरों द्वारा लिखाई जा रही है। जिसमें विद्यालय प्रबन्धक, केन्द्र व्यवस्थापक एवं कई शिक्षकों की संलिप्तता है। 

STF  की टीम ने एक साथ दबिश दी

मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर एसटीएफ की टीम ने एक साथ दबिश दी तो परीक्षा प्रभारी एवं अध्यापको की मौजूदगी में साल्वरो द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थी, जहाँ से उपरोक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं सामान  की बरामदगी हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबन्धक अनिल सिंह है जो इस विद्यालय में वर्तमान समय में आयोजित बोर्ड परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापक भी है। इसी प्रकार जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज के प्रवन्धक राम मिलन सिंह है। जो इस विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक भी है।  लेकिन वास्तविक रूप से विद्यालय का प्रबन्धन एवं कार्य उनके पुत्र मनीष सिंह द्वारा सम्पादित किया जाता है। 

बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने का लिया था ठेका 

यह भी पढ़ें | UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जानिये ये नई गाइडलाइन्स

मनीष सिंह एवं अनिल सिंह द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने हेतु ठेका लिया गया है। इनके द्वारा नकल हेतु अलग-अलग रेट तय किये गये है। भारी संख्या में साल्वर और अध्यापक इनके घरों में बैठकर प्रश्न पत्र हल करते है, जहाँ पर मौजूद स्कूल के अध्यापको को इनके द्वारा समय से पूर्व प्रश्न पत्र हवाटसएप के जरिये उपलब्ध कराया जाता है।

पुस्तिकाएं लिखवाने के लिए वसूले जाते थें हजारों रुपए 

केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित उत्तर पुस्तिका इन्ही अध्यापकों के माध्यम से साल्वरों को उपलब्ध करायी जाती है। अध्यापक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को बोलकर हल कराते है और कठिन प्रश्नों की नकल पर्ची बनाकर भी साल्वरों को देते है। शेष प्रश्नों को साल्वर स्वयं हल करते हैं। एक पाली में एक साल्वर 02 परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाएं लिखता है। जिसके बदले में साल्वर को प्रति कापी 1000 रूपये दिये जाते है। इन नकल माफियाओं द्वारा साल्वरों के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाने के एवज में 25-50 हजार रूपये वसूले जाते है। 

 










संबंधित समाचार