UP STF ने किया बड़ा भंडाफोड़, राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा में सॉल्वर गैंग के मास्टर माइंड समेत 21 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने राज्य में आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने वाले गैंग के पर्दाफाश करते हुए इस गोरखधंधे में शामिल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने रविवार को राज्य भर में आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वरों के गैंग का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी विजय कान्त पटेल ने राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल-7 अभ्यर्थियों में प्रत्येक से 10-10 लाख रूपये लेना स्वीकार किया। 

यूपी एसटीएफ के चीफ और सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रविवार को यूपी के अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झाँसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी जनपदों समेत कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: झांसी में मुशी की गोली मारकर हत्या करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

STF द्वारा गिरफ्तार आरोपी

उन्होंने बताया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को निर्देशित किया गया था। एक सूचना के आधार पर राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

एसीटीएफ द्वारा परीक्षा केन्द्र आरपी रस्तोगी इंटर कालेज कोतवालपुरा बांसफाटक थाना चौक वाराणसी से दिलीप गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद, परीक्षा केन्द्र ईश्वर प्रेम विद्या मन्दिर नैनी, प्रयागराज से अभ्यर्थी दिनेश कुमार साहू पुत्र जीत लाल निवासी लेबर कालोनी, नैनी, प्रयागराज और परीक्षा केन्द्र डीपीएस इण्टर नगर निगम कालेज, नवाबगंज, कानपुर से अभ्यर्थी करण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी थाना मऊआइमा प्रयागराज को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।

एजल कारमल इण्टर कालेज, सनेही नगर, ताड़ीखाना, थाना मड़ियांव, लखनऊ से रूपेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रामजानकी नगर, थाना चिरूवाताल, गोरखपुर के स्थान पर साल्वर राजू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सैदाबाजार, थाना कदम कुआ, पटना को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। परीक्षा केन्द्र बाल निकुन्ज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद, सेक्टर-पी, अलीगंज, लखनऊ से अभ्यर्थी अमित यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी सिंहासनपुर, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर संजय कुमार यादव पुत्र बल्देव यादव निवासी संदरपुर थाना बहादुर जनपद पटना (बिहार) को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | UP STF ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इसी तरह राज्य के अन्य परीक्षा केंद्रों से भी अलग-अलग आरोपियों को गिरप्तार किया गया, जिनमें कुछ उम्मीदवार, सॉल्वर गैंग के सदस्य और गैंग के मास्टर माइंड शामिल हैं।

एसटीएफ को अभिसूचना संकलन से अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी कटसा थाना बहरिया, फूलपुर, प्रयागराज एवं संदीप पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी नया नगर कालोनी, झूसी, प्रयागराज से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा इसमें ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ ने कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया।










संबंधित समाचार