बड़ी खबर: UP STF के शिकंजे में गैंगस्टर अतीक अहमद, साबरमती जेल से लाया जा रहा प्रयागराज, जानिये पूरा रूट और अपडेट

गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी एसटीएफ और पुलिस सड़क के रास्ते से प्रयागराज लेकर आने वाली है। अतीक से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी और उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2023, 4:37 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की एक टीम माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल पहुंची। अतीक इस जेल में जून 2019 में बंद है। अतीक अहमद को यूपी वापस लाने के पूरी तैयारियां हो चुकी है। यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम अतीक अहमद को लेकर थोड़ी ही देर में सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिये रवाना होने वाली है।

साबरमती जेल में खड़ी यूपी पुलिस की गाड़ी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं। अतीक से उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ की जानी है। इसके लिये अतीक को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस शिवपुरी से झांसी होकर आएगी। पुलिस अतीक के साथ लगातार 24 से 25 घंटे तक ट्रैवल करेगी। कडी सुरक्षा के बीच अतीक को लाया जायेगा। 

यूपी लाने के लिये गाड़ी तैयार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में 28 मार्च को अतीक अहमद की पेशी होनी है। अतीक के साथ अन्य अभियुक्त भी कोर्ट में पेश होंगे। अतीक के वकीलों की अर्जी कोर्ट में दाखिल नहीं हो सकी। शाम तक अतीक को लेकर पुलिस यूपी के लिये रवाना होगी। 

पुलिस अधीक्षक (साबरमती जेल) जे एस चावड़ा ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस दोषी अतीक अहमद (को ले जाने) के लिए साबरमती केंद्रीय जेल में है।” चावड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस को आधिकारिक कागजात जमा कराये जाने हैं।

अतीक अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मुकदमा दर्ज किय गया था।

उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।