यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य अनिल बालियान उर्फ बंजी को मेरठ से किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य अनिल बालियान उर्फ बंजी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 4:01 PM IST
google-preferred

लखनऊ: एसटीएफ उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध अस्लाहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं। इसके बाद एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई और अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

 जानकारी के मुताबिक 23-11-2024 को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय गैग के सदस्य रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को 05 एसबीबीएल गन 12 बोर व 12 डीबीबीएल गन 12 बोर और 700 अदद कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया था।

आज 20-12-2024 को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रकम सिंह, हेड कांस्टेबल आकाशदीप, हेड कांस्टेबल प्रदीप धनकड, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रोमिश तोमर एवं हेड कांस्टेबल चालक विनय कुमार की टीम अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मेरठ क्षेत्र में मामूर थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र गिरोह का मुख्य सदस्य एवं थाना कंकरखेडा के मु0अ0सं0 693/2024 में वांछित अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी दिल्ली-देहरादून बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल के पास मौजूद है और वह दिल्ली भागने की फिराक में है। 

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी बताया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद हथियारों के बारे में अभियुक्त ने बताया कि उसके पास इन हथियारों के लाईसेंस है, जिनकी जांच की जा रही है।