

यूपी विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक PETN मिलने के बाद अब रामपुर नगर निगम बोर्ड की वेबसाइट हैक करने का मामला सामने आया है।
रामपुर: यूपी विधानसभा में जिस तरह से खतरनाक विस्फोटक पीईटीएन मिला है उसके बाद प्रदेश सरकार सकते में आ गई थी लेकिन इस घटना के बाद अब रामपुर नगर निगम बोर्ड की वेबसाइट को हैक करने का बड़ा मामला सामने आया है। वेबसाइट को हैक करके इसपर आजादी के समर्थन में तमाम नारे लिख दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट की लांच
कश्मीरी युवक पर मामला दर्ज
इस घटना के सामने आने के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई है और इस मामले में एक कश्मीरी युवक पर मामला दर्ज किया गया है। कश्मीरी अलगाववादी हैकर' के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सर्विलांस और साइबर सेल की टीम आरोपी युवक की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। आईटी विशेषज्ञों द्वारा वेबसाइट को रिकवर किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक, अस्थाई तौर पर की गई ब्लॉक
गौरतलब है कि बीते बुधवार को यूपी विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक पदार्थ PETN मिलने के बाद सूबे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर भी खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।