

इंटरनेट पर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों की संख्या किस कदर बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले चार साल में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की 700 से अधिक वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं।
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की वेबसाइट को रविवार को हैक कर लिया गया। इसके चलते अधिकारियों को यह अस्थाई तौर पर इसे अवरुद्ध करना पड़ा।
एक अधिकारी ने बताया कि हैकिंग की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को तत्काल अवरुद्ध कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम घटना को देख रही है। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
पिछले महीने पाकिस्तान आधारित संदिग्ध लोगों ने एनएसजी की वेबसाइट को हैक कर दिया था और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत विरोधी बातें लिख दी थीं।
इस साल जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले चार साल में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की 700 से अधिक वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं और साइबर अपराधों में संलिप्तता के मामले में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
No related posts found.