UP Police Exam: आजमगढ़ में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट के सामने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थीं बड़ी संख्या में हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: जनपद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवाओं द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझाया।अभ्यर्थियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
UP Police Exam: मऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का आरोप, अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन
अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक के होने के साथ-साथ परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: देवरिया में तैनात दारोगा ने आजमगढ़ की लेडी कांस्टेबल से किया रेप, हुई ये कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Azamgarh Clash: आजमगढ़ में दो पक्षों की मारपीट में नया मोड़, पीड़िता ने लगाया गैंगरेप का आरोप, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऐसे में जो प्रतियोगी छात्र हैं उनके सपने और मेहनत पर पानी फिर गया है। परीक्षा पारदर्शी न होने के कारण छात्र सदमें हैं, इनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए यह मांग किया कि परीक्षा को निरस्त कराया जाए, अगर परीक्षा निरस्त नहीं की गयी तो वे आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।