UP Paper Leak: पुलिस पेपर लीक के मुख्य आरोपी राजीव नयन को STF ने किया अरेस्ट, पता चली हैरान करने वाली बात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि इस मामले के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को यूपी STF ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश: पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को यूपी STF ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला राजीव इससे पहले NHM घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक मामले में कौशांबी से जेल जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में लाखों नौजवानों ने एग्जाम दिया था। मगर पेपर लीक की वजह से एग्जाम कैंसिल करना पड़ा था। सिपाही भर्ती रद्द होने के बाद से ही यूपी STF पेपर लीक के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। मामले में 300 से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके हैं। 

राजीव से बातचीत में क्या पता चला?

गिरफ्तारी के बाद यूपी STF ने राजीव से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि गुरुग्राम के अलावा रीवा (एमपी) के भी एक रिसोर्ट में उसने अपने गैंग के साथ प्रश्न पत्र डिस्कस किया था। 










संबंधित समाचार