

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करते हुए तीन IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने सोमवार को ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) में बदलाव किया है। प्रदेश के तीन आईएस अफसरों के तबादले (Transfer of IAS Officers) किए गए हैं। इसके साथ ही इनके कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विशेष सचिव कृषि उत्पादन आईएएस बृजेश नारायण सिंह (Brijesh Narayan Singh) को प्रभारी आयुक्त एवं नियंत्रण सरकारी समितियों की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अपर आयुक्त गाजियाबाद आईएएस राजेश प्रकाश (Rajesh Prakash) को प्रभारी निदेशक मत्स्य की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, अपर आयुक्त आगरा राजेश कुमार (Rajesh Kumar) को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
13 जिलों के पहले बदले गए थे डीएम
बता दें कि इससे पहले सितंबर अंत में 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इसमें राजधानी लखनऊ, बुलंदशहर, प्रयागराज और मुजफ्फरनगर समेत 13 जिलों के डीएम भी बदले गए थे और अब फिर 3 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/