UP News: आंधी ने कर दी 80 गांवों की बिजली गुल, गर्मी से मिली राहत लेकिन बढ़ी परेशानी

बारिश और आंधी आने से गर्मी से तो लोगों को राहत मिल गई लेकिन एक ओर नई परेशानी खड़ी हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

फिरोज़ाबाद: आंधी और बारिश आने से बढ़ती गर्मी से तो लोगों को राहत मिल गई, लेकिन इससे बड़ी समस्या भी खड़ी हो गई। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आंधी आने से 80 से अधिक गांव में अंधेरा छा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बिजली विभाग के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। UPPCL की टीमें बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटी रहीं।

आंधी ने बिजली का भी फ्यूज उड़ा दिया और 150 से अधिक खंभे क्षतिग्र्रस्त हो गए। कई स्थानों पर खंभे काफी नीचे तक झुक गए। इससे 80 से अधिक गांव रातभर अंधकार में डूबे रहे। सुबह तक बिजली आपूर्ति सुचारू न होने पर ग्रामीणों को पानी के संकट से जूझना पड़ा। आंधी बंद होने के बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू करने के लिए क्षेत्रों में टीम दौड़ती रहीं।

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रात नौ बजे बाद आंधी आने से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हाईवे पर यूनिक पोल पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग फट गए। बोधाश्रम रोड स्थित कबीर नगर खेड़ा में पेड़ टूटकर गिरने 400 केवीए का ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरा मुहल्ला रातभर अंधकार में डूब रहा।