UP News : देवरिया में लूट की झूठी सूचना देने वाला सेल्समैन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सलेमपुर में झूठी लूट की सूचना देने वाले सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लूट की झूठी सूचना देने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
लूट की झूठी सूचना देने वाला सेल्समैन गिरफ्तार


देवरिया : देवरिया जनपद के सलेमपुर में झूठी लूट की सूचना देने वाले सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेल्समैन ने झूठी लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने उसके पास से नकदी और लूट की अन्य सामग्री को उसके घर से बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के सकरापार के रहने वाले संजय कुमार भारती सलेमपुर के रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता की सोहनाग रोड स्थित मसालों के थोक दुकान पर सेल्स मैन का काम करते थे। उन्होंने 21 जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पास क्षेत्र से कलेक्शन के 20 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Deoria: धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

संजय कुमार  की तहरीर पर थाना सलेमपुर में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन जांच में लूट की घटना असत्य पायी गयी यानी कि संजय कुमार भारती  सेल्समैन द्वारा दी गई सूचना गलत थी। 

सेल्समैन ने मनगढ़न्त कहानी बनाकर पुलिस को दी झूठी सूचना 

यह भी पढ़ें | Deoria: बहन को संतान न होने पर साले ने बहनोई को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने 25 जनवरी को संजय कुमार भारती को घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नही थी और रूपये की जरूरत थी, जिसके कारण मैने अपने साथ लूट की मनगढ़न्त कहानी बनाकर पुलिस को सूचना दी थी। 










संबंधित समाचार