UP Police: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने की क्रूरता की हदें पार, आप भी जान होंगे हैरान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशाहर से एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

बुलंदशाहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशाहर से एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने सड़क पर सो रहे एक पिल्ले को अपनी कार से कई बार कुचलकर मार डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की क्रूरता को देख कर हर कोई हैरान है। कई पशु प्रेमियों में आरोपित पुलिसकर्मी को लेकर काफी रोष है।

इतना ही नहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पशु प्रेमियों ने DIG से की शिकायत 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पिल्ला सड़क पर सो रहा था। तभी सुखवीर सिंह नाम का रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपनी वैगरआर कार लेकर आया और कार का अगला पहिया पिल्ले पर चढ़ा दिया। इसके बाद कार को बैक लेकर अगले पहिए से आगे पीछे करते हुए फिर से पिल्ले को बेरहमी से कुचल दिया।

पशु प्रेमी ने मामले की शिकायत डीआइजी से की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।