Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: मिर्जापुर में देखिये नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने कैसे लूटा पेट्रोल पंप

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर से पिस्टल सटाकर लाखों रुपये लूट लिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: मिर्जापुर में देखिये नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने कैसे लूटा पेट्रोल पंप

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से लूट की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। यहां नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ पर स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प से लाखों की नकदी लूट ली।

हथियार दिखाकर बदमाशों ने की लूट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह घटना आज भोर करीब 4 बजे घटित हुई। बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मियों को हथियार दिखाकर इस लूट को अंजाम दिया। बदमाश पेट्रोल पम्प के कैश काउण्टर पर रखे करीब 6 लाख से अधिक रुपए लेकर लेकर बाइक से फरार हो गये। 

लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अन्य पुलिस उच्चाधिकारी एवं लालगंज पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। 

कैमरे में कैद हुई घटना 

एसपी मिर्जापुर ने बताया घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा मोटरसाइकिल से आने व जाने के रूट का फुटेज प्राप्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इन्ही दोनों आरोपियों द्वारा इस पेट्रोल पम्प के मालिक के भदोही औराई स्थित पेट्रोल पम्प पर भी लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। 

घटना पर बोले पेट्रोल पंप के मैनेजर

पेट्रोल पंप के मैनेजर मुकुंद तिवारी ने बताया कि भोर में करीब दो बदमाश आए। दोनों के हाथ में तमंचा था। दूसरे के हाथ में चाकू और असलहा था। दोनों ने धमकी देकर 6 लाख से अधिक की लूट को वारदात को अंजाम दिया। बैग में दो दिन का कैश था, जिसे लेकर बदमाश भाग गए। 

Exit mobile version