Hathras Road Accident: हाथरस में मैजिक और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2024, 5:21 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी एक मैजिक गाड़ी और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, घटना हाथरस अंतर्गत मथुरा-कासगंज हाइवे पर गांव जैतपुर के निकट हुई। बताया जा रहा है कि मैजिक में सवार 20 लोग थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के रहने वाले थे और कैंसर पीड़ित रिश्तेदार को देखने के लिए एटा के गांव नगला इमिलिया जा रहे थे। वहीं, हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है। 6 लोगों को रेफर किया गया है और 7 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर से टक्कर के बाद मैजिक पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया। बचे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया।

CM योगी ने हादसे पर जताया शोक

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने शोक जताया है। साथ ही उन्होंने घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्स पर लिखा, "जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल देने की घोषणा की है।

Published : 
  • 10 December 2024, 5:21 PM IST

Advertisement
Advertisement