Ballia News: बलिया में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया में दो पक्षों में मारपीट
बलिया में दो पक्षों में मारपीट


बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों के साथ गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह (35 वर्ष) को चार-पांच गोलियां लग गईं।

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

इसके अलावा शेखर सिंह (36 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह (55 वर्ष) पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गोली से घायल राजू सिंह की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Ballia में अपराधियों और तस्करों पर शिकंजा, नवागत एसपी का एक्शन प्लान

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव निवासी राजू सिंह और पाटीदार सत्यनारायण सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। गुरुवार देर शाम खेत में ट्यूबवेल गाड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसी दौरान किसी ने गोली चला दी।

इस गोलीबारी में एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र ललन सिंह को चार-पांच गोलियां लग गईं। इसके अलावा शेखर सिंह पुत्र अशोक सिंह और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Ballia News: रेल प्रशासन की वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीण, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग 

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही रसड़ा कोतवाली सिटी इंचार्ज बांके बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। फिलहाल, दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इस पुरानी रंजिश में पहले भी एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है।










संबंधित समाचार