

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक कार में अचानक भयंकर आग लग गई। घटना कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया के पास हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ कि रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर जिले में सिंघड़िया के पास एक तेज रफ्तार कार में रविवार रात करीब 8:30 बजे अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। रानीड़ीहा की ओर से गोरखपुर आ रही यह कार कुछ ही देर में धू-धू कर जलने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ दूर जाते ही कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना के समय कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन शुरुआती जांच में इंजन ओवरहीटिंग की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग लगने की असली वजह क्या थी।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया।