UP News: जगदीशपुर रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, यात्रियों ने...

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से भीषण जाम की समस्या सामने आई है। जहां ट्रक चालक ने ट्रक को बीच रास्ते में ही रोक कर फरार हो गया, जिसके कारण दो घंटे तक जाम लगा रहा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

जगदीशपुर रेलवे फाटक पर लगा भीषण जाम
जगदीशपुर रेलवे फाटक पर लगा भीषण जाम


जौनपुर: वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार को एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि, ट्रक चालक ने बीच रास्ते में ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे, एक ट्रक जिसमें कॉटन लदा था, जगदीशपुर रेलवे फाटक पर पहुंचा। ट्रक की ऊंचाई रेलवे सुरक्षा पिलर से ज्यादा होने के कारण चालक ने ट्रक को वहीं रोक कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रक के पीछे लंबी लाइन में खड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। 

यह भी पढ़ें | UP News: जौनपुर में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा; जानें पूरा मामला

जाम लगने से यात्रियों का हाल बेहाल

स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे के बाद ट्रक को किसी तरह बैक करके किनारे लगाया गया। इस दौरान, जाम से सड़क पर अराजकता फैल गई और यात्री बेहद परेशान हो गए। लाइन बाजार और जफराबाद थाना क्षेत्र के सरहद पर फिलहाल कोई भी सुरक्षा कर्मी या पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें | UP News: जौनपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बढ़ रही बीमारियाँ, मच्छरों का प्रकोप जारी

 जाम के लगभग 2 घंटे बाद, ट्रक को किनारे करने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ। लेकिन तब तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल का एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक घटनास्थल पर सब कुछ सामान्य हो चुका था। 
 










संबंधित समाचार