UP News: बच्चों ने महिला के पर्स से उड़ाए 10 हजार रुपये, थाने पहुंची पीड़िता, जानें पूरा मामला

वाराणसी के दशाश्वमेध पुलिस चौकी के गोदौलिया चौराहे के पास महिला के पर्स से 10 हजार रुपए दो बच्चे छीन ले गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

वाराणसी: दशाश्वमेध क्षेत्र में आज सोमवार को दो छोटे बच्चों ने एक महिला के पर्स से 10,000 रुपये चुरा लिए। यह घटना गोदौलिया चौराहे के पास हुई, जहां शीला देवी नाम की महिला अपने घर से दुकान जाने के लिए निकली थीं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पीड़िता शीला देवी ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वह गांधी आश्रम के पास स्थित बैरिकेडिंग के समीप पहुंची थीं, जहां उन्होंने देखा कि दो बच्चे आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यह दृश्य देख कर उन्होंने सोचा कि बच्चे खेल रहे हैं या लड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत बच्चों को उनके झगड़े से अलग करने का प्रयास किया। 

इस दौरान लापरवाही का फायदा उठाते हुए दोनों बच्चों ने शीला देवी के पर्स से 10,000 रुपये चुरा लिए। जैसे ही महिला को इस चोरी का एहसास हुआ, तब तक दोनों बच्चे गंगा घाट की ओर भाग चुके थे। 

पीड़िता शीला देवी ने बताया कि, बच्चे की उम्र केवल 6 से 10 साल रही होगी।

घटना के बाद शीला देवी ने अपनी वस्तु और रुपये की बरामदगी के लिए दशास्वमेध थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है।