UP News: रायबरेली में ARTO ने चलाया चेकिंग अभियान, कई ई-रिक्शा सीज, चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी
यूपी के रायबरेली में एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

रायबरेली: आज रायबरेली में एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गए और कुछ वाहनों को सीज भी किया गया। यह अभियान लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर बछरावाँ में सुबह से शुरू हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एआरटीओ मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर ये चेकिंग अभियान राज्यभर में चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत से पहले ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी दी गई थी कि यदि वे बिना वैध कागजात के पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। आज के अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई, जहां बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों को रोका गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: देवरिया में स्कार्पियो और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस चेकिंग अभियान में लगभग एक दर्जन ई-रिक्शा बिना वैध कागजात के चलाए जा रहे थे, जिन्हें मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसके अलावा, कुछ चालकों के चालान भी काटे गए। मनोज सिंह ने यह भी कहा कि ई-रिक्शा चालकों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।
एआरटीओ ने आगे बताया कि यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। वह सभी ई-रिक्शा चालकों को सलाह देते हैं कि वे अपने वाहनों के कागजात, लाइसेंस और सभी आवश्यक परिपत्रों को समय पर अपडेट करें, ताकि इस तरह की चेकिंग के दौरान कोई समस्या न आए।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर जेल में दो बंदियों के गुटों में वर्चस्व की जंग, बंदी रक्षक समेत 15 घायल