UP News: फतेहपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को दर्जन भर युवकों ने पीटा, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर जिले से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां देर शाम एक युवक को कई लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

घटना के समय मोहल्ले में मौजूद लोग
घटना के समय मोहल्ले में मौजूद लोग


फतेहपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीलू तले मोहल्ले में देर शाम एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते एक दर्जन से अधिक युवकों ने बुरी तरह से पीटा। घटना के समय मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, और मारपीट का यह मंजर एक वीडियो में कैद हो गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: फतेहपुर में निर्माणाधीन मकान के पास युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिए हत्या है या हादसा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उक्त घटना मुस्लिम इंटर कॉलेज के पास हुई, जहां एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि उन्होंने दूसरे पक्ष के युवक को अकेला पाकर उस पर हमला किया। मारपीट की इस घटना से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें | UP News: फतेहपुर के दतौली गांव में लगी भीषण आग, 50 बीघे की फसल जलकर राख

सदर कोतवाल ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 










संबंधित समाचार