सपा-बसपा से इस्तीफा देने वाले तीनों नेता भाजपा में शामिल
माना जा रहा है कि खाली हुए तीनों एमएलसी पदों से सीएम योगी आदित्य नाथ सहित दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से इस्तीफा देने वाले तीन विधानपरिषद सदस्य सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। यहां बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब और बसपा के ठाकुर जयवीर सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इन तीनों ने 29 जुलाई को एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में हंगामा, मंच से हटाये गये बुक्कल नवाब.. जानिये क्यों
इस्तीफा देने वाले तीनों नेताओं के बारे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फिलहाल तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं। माना जा रहा है कि कुछ और विपक्षी नेता भी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि खाली हुए तीनों एमएलसी पदों से सीएम योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में अमित शाह की 'क्लास' शुरू, संगठन में फूकेंगे नई जान