UP Lok Sabha Election Phase 2: यूपी में दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर मतदान जारी, बूथों पर लगी लोगों की कतार

डीएन ब्यूरो

अठारहवीं लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुूरू हो गया है। पश्चिमी यूपी की इन आठ सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बूथों पर लगी लोगों की कतार
बूथों पर लगी लोगों की कतार


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में इन आठ सीटों में से सात भाजपा और एक बसपा की झोली में गई थीं।










संबंधित समाचार