UP Lok Sabha Election Voting: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रत‍िशत मतदान, राजनाथ स‍िंह ने लखनऊ में डाला वोट

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के साथ ही पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी आज है। पांचवें चरण में केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2024, 10:56 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के साथ ही पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव के लिए मतदान भी आज है।। पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ओम प्रकाश श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर नजर डालें तो इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं।

उनके अलावा स्मृति इरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा के भाग्य का फैसला भी मतदाताओं को करना है। वहीं रायबरेली पर सबकी निगाहें इसलिए लगी हैं, क्योंकि यहां से इस बार राहुल गांधी मैदान में उतरे हैं।

Published :