यूपी के गृह विभाग ने कांग्रेस महासचिव के पत्र के जवाब में मांगी बसों के फिटनेस की जानकारी

डीएन ब्यूरो

प्रवासी मजदूरों, गरीबों को उनके घरों तक पहुंचाने के नाम पर यूपी सरकार और कांग्रेस पार्टी में पत्राचार जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिख कर प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी 1 हजार बसों के चालकों-परिचालकों का विवरण मांगा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

कांग्रेस की ओर से लिखा गया पत्र
कांग्रेस की ओर से लिखा गया पत्र


लखनऊः यूपी के गृह विभाग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर सभी 1 हजार बसों के चालकों-परिचालकों समेत बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट मांगे हैं। इन सभी कागजातों समेत पूरी जानकारी डीएम लखनऊ को जल्द उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: सरकारी खर्चों को कम करने के लिए उठाए बड़े कदम

वहीं गृह विभाग द्वारा कांग्रेस महासचिव को लिखे पत्र के जबाब में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने एक पत्र लिखकर कहा है की हमारी बसें गाजियाबाद और नोएडा यूपी-दिल्ली बार्डर पर खड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच भाजपा सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर उठाई ये मांग..

गृह विभाग की ओर से लिखा गया पत्र

यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मौजूद हैं। ऐसे में बसों को लखनऊ न बुलाया जाए। साथ ही कहा गया है की इससे समय और संसाधन की बर्बादी होगी। ऐसे में हमें बसों से प्रवासी कामगारों की मदद करने की अनुमति दी जाए।










संबंधित समाचार