यूपी सरकार ने बदला CBCID का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी जांच एजेंसी

यूपी सरकार ने CBCID का नाम बदल दिया है। अब किस नाम से जांच एजेंसी जानी जाएगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग (सीबीसीआईडी) का नाम बदलकर अब  अपराध अनुसंधान विभाग (CID) कर दिया है। सरकार का यह निर्णय अपराध अनुसंधान प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सरल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अब से सीबीसीआईडी को सीआईडी के नाम से जाना जाएगा और यह परिवर्तन  16 मार्च 2025  से प्रभावी होगा। इस निर्णय को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है।

परिवर्तन का उद्देश्य क्या है?

उत्तर प्रदेश पुलिस के इस महत्वपूर्ण विभाग का मुख्य कार्य अपराधों की गहन जांच, फोरेंसिक विश्लेषण, अपराधियों की पहचान और संगठित अपराधों की जांच* करना है। नाम परिवर्तन से विभाग के कामकाज में पारदर्शिता और स्पष्टता आएगी, जिससे  जनता और पुलिस कर्मियों  को विभाग की भूमिका को समझने में आसानी होगी।

सीआईडी बनने से क्या बदलेगा?

विभाग की प्रशासनिक और कानूनी कार्यवाही पहले की तरह ही चलती रहेगी, सिर्फ नाम बदला गया है।विशेषज्ञों का मानना है कि सीबीसीआईडी शब्द की जटिलता के कारण आम लोगों में भ्रम की स्थिति थी, जबकि सीआईडी नाम काफी सरल और व्यापक रूप से स्वीकार्य है। इससे विभाग की पहचान मजबूत होगी और जांच प्रक्रिया में समन्वय और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

इस फैसले के जरिए राज्य सरकार ने अपराध जांच प्रणाली को मजबूत करने और विभाग को एक नई पहचान देने की कोशिश की है। अब देखना यह है कि इस बदलाव का अपराध नियंत्रण और जांच प्रक्रियाओं पर कितना असर पड़ता है।