उप्र: दुष्कर्म से बचने के लिए छत से कूदी छात्रा, हालत गंभीर

हरदोई जिले के हरपालपुर इलाके में कथित रूप से दुष्कर्म से बचने के लिए एक छात्रा छत से कूद गयी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 January 2024, 11:21 AM IST
google-preferred

हरदोई (उप्र): हरदोई जिले के हरपालपुर इलाके में कथित रूप से दुष्कर्म से बचने के लिए एक छात्रा छत से कूद गयी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि हरपालपुर कस्बे में शनिवार को जब 15 वर्षीय एक छात्रा कोचिंग जा रही थी तभी विशाल नामक युवक उसे बहला-फुसला कर बिल्हौर-कटरा मार्ग पर स्थित अपने घर पर ले गया।

छात्रा के भाई ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विशाल ने उनकी बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और उससे बचने के लिए वह छत से कूद गयी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं है।

अस्पताल में छात्रा का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शिकायत में दुष्कर्म से बचने के लिए छात्रा के छत से कूदने की बात कही गई है, जबकि छात्रा ने बयान में अगवा कर उसे छत से फेंकने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Published : 
  • 8 January 2024, 11:21 AM IST

Related News

No related posts found.