Lucknow Crime: लखनऊ में तड़तड़ाई गोलियां, एक युवक की मौत, पूर्व ब्लाक प्रमुख की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी इलाके में दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 9:48 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी के काकोरी में गोली चलने की घटना हुई है, जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार  यह घटना लखनऊ में काकोरी के तेजकीशन खेड़ा की है। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत और मोनू रावत के बीच विवाद हो गया था। दोनों के बीच यह विवाद प्रधानी के चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश को लेकर हुआ।

देखते ही देखते झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोली चल गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस मोनू रावत नाम के युवक से विवाद हुआ, वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का पीआरओ भी रहा है। संदिग्ध गतिविधियों के चलते मंत्री ने मोनू रावत को हटा दिया था।