यूपी डीजीपी ओपी सिंह महिला दिवस पर Twitter के जरिये आधी आबादी से करेंगे बात

यूपी डीजीपी ओपी सिंह आगामी 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर Twitter के माध्यम से महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानकर समाधान करेगें। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2018, 5:09 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह Twitter के माध्यम से देश की आधी आबादी (महिलाओं) से बातचीत कर उनकी समस्याएं दूर करेंगे। इसकी जानकारी लखनऊ के एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने दी। 

डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से पुलिस की ओर से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को शाम 4 से 5 बजे तक डीजीपी ट्विटर के माध्यम से लाइव ई संवाद करेंगे। इस दौरान कोई भी अपनी समस्या को डीजीपी से डायरेक्ट शेयर कर सकता है और उस समस्या का समाधान भी होगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश पुलिस की ओर से कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगी।

प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डीजीपी ओमप्रकाश सिंह 7 मार्च को लखनऊ में तैनात महिला आरक्षियों और उपनिरीक्षकों को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान डीजीपी महिला पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएं सुनेंगे और उसको दूर भी करेंगे। 

Published :