योगी आज और कल गोरखपुर में, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज और कल दो दिन गोरखपुर में रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2020, 10:46 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: सीएम 5 जुलाई को अपरान्ह 12.30 बजे जनपद में आ रहे हैं, वे रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर में करने के उपरान्त 6 जुलाई को गोरखनाथ मन्दिर में प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक पुलिस थानों को 100 स्कूटी भेजने के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद 11.30 से 12.30 बी आर डी मेडिकल कालेज में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुक्त गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल तथा जिलाधिकारी एवं संचारी रोग, इसेफिलाइटिस आदि के रोकथाम के सम्बन्ध में अब तक किये गये कार्यो एवं आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुतिकरण देखने तथा बी आर डी के निरीक्षण के उपरान्त गोरखनाथ मन्दिर आयेंगे और अपरान्ह 2.35 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।

Published :